चार नए कॉलेजों के यूजी स्ट्रीम में एडमिशन के लिए 15 तक जमा होगा फार्म

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची यूनिवर्सिटी के चार नए सरकारी कॉलेजों के स्नातक कला , विज्ञान और वाणिज्य ( सेशन 2020-23 ) स्ट्रीम में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । डीएसडब्ल्यू डॉ . पीके वर्मा ने बताया कि इच्छुक स्टूडेंट्स 15 फरवरी तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसमें मॉडल कॉलेज बानो , वीमेंस कॉलेज सिमडेगा , मॉडल कॉलेज घाघरा और वीमेंस कॉलेज लोहरदगा शामिल है।