उद्धव ठाकरे ने की प्रधानमंत्री से कार्यालयों का समय बदलने की मांग

मुंबई
Spread the love

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्यालयीन कामकाज का समय परिवर्तित करने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा कि कोरोना को देखते हुए यह कदम तत्काल उठाया जाना चाहिए। 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित छठवीं नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य में कोरोना के संकटकाल में राज्य सरकार की ओर से किए गए सकारात्मक कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में बताया कि कोरोना की लड़ाई अभी जारी है। हम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मिल रहे हैं। कोरोना काल में संकट के समय में सूचना तकनीक का फायदा उठाते हुए राज्य सरकार ने बेहतर काम किया है। भारतनेट के माध्यम से इंटरनेट का विस्तार ग्रामीण इलाकों में किया गया है। साथ ही राज्य सरकार ने लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया है। 

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि लोगों को अब कार्यालयों के लिए पहले से तय पूर्वाह्न 10 से शाम के 5 बजे वाली मानसिकता से बाहर निकलना जरूरी है। इसके लिए कार्यालीयन समय में बदलाव किया जाना चाहिए। इससे भीड़ रोकी जा सकती है और कोरोना से निपटने में मदद मिल सकती है।