बीडीओ सहित दो सौ सरकारी और गैर सरकारी कर्मियों ने लगाया टीका

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। अपने और अपने परिवार समाज की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए कोविड-19 की वैक्सीन अवश्य लगाएं। किसी तरह की अफवाह पर ध्‍यान नहीं दें। उक्त बातें जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने रविवार को मिर्जागंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की वैक्सीन लेने के बाद कही।

बीडीओ ने कहा कि जमुआ प्रखंड में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोविड का टीका यहां लगाया जा रहा है। प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों सहित फ्रंट लाइन में कोरोना काल में काम करने वाले को लगाया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से सभी को टीका लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अफवाह से दूर निर्भीकतापूर्वक सभी लोग जनहित में वैक्सीन बारी-बारी से लें। अपने आसपास में रहने वाले सभी को उक्त वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें। इसमें किसी तरह की कोताही नही बरतें।

प्रभारी चिकित्‍सा पदाधिकारी डॉ राजेश दुबे ने कहा कि प्रखंड एवं अंचल कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, पोषण सखी के अलावे छूटे हुए कर्मि‍यों को टीका लगाया गया। निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले हेल्थकेयर कर्मियों यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को टीका दि‍या गया। टीका लेने के बाद बीडीओ सहित अन्य ने 30 मिनट निगरानी में बिताया।

मौके पर स्वस्थकर्मी लीलावती कुमारी, फीदरिसिया कुजूर,आराधना कुमारी,सुमित्रा कुमारी, रूबी कुमारी, कविता कुमारी, रेणु देवी, संतोष कुमार, आलोक कुमार, वरुण कुमार, इजहारुल हक अंसारी, विकास कुमार, नवीन कुमार के अलावे वैक्सीन लेने वालों में मुख्य रूप से प्रखंड कर्मी नीरज कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार, केशव कुमार, मुकेश पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, सुरेश वर्मा भी शामिल थे।