इन राज्योंं से झारखंड आने वालों पर रखी जाएगी नजर

झारखंड सेहत
Spread the love

लातेहार। कोरोना वायरस के नये रूप के प्रसार को रोकने के लिए झारखंड में भी कदम उठाये गये हैं। इसके लेकर कई राज्यों से यहां आने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। उनकी जांच कराने सहित कई और निर्देश अफसरों को दिये गये हैं।

लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान इस मामले में सख्त हो गए हैं। उन्होंने लातेहार और महुआडांड अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से आने वाले व्यक्तियों पर पूरी नजर बनाए रखें। उनकी कोविड जांच करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त महुआडांड़ छतीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र और चंदवा के अमझरिया घाटी में चेकपोस्ट लगाने और आने वाले सभी आंगतुकों की कोविड जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंंने कहा है कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश एवं छतीसगढ़ से आने वाले व्यक्तियों की कोविड जांच करें। जब तक नेगेटिव रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक उन्हें होम क्वारंटाइन में रखें।

उपायुक्त ने कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा बाहर से आने वाले आंगतुकों को कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन पालन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है।