टाटा स्टील ने ई-प्लेटफॉर्म पर मनाया उत्पादकता सप्ताह

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील ने 12 फरवरी को उद्घाटन कार्यक्रम और प्रोडक्टीविटी कॉन्क्लेव का आयोजन कर उत्पादकता सप्ताह का शुभारंभ किया। इस वर्ष उत्पदकता सप्ताह का थीम ‘एजाइल प्रणालियों को अपना कर उत्पादकता में वृद्धि’ है। यह सप्ताह 18 फरवरी तक मनाया जाएगा। वाईस प्रेसिडेंट (एचआरएम) अत्रेई सरकार और प्रेसिडेंट (टाटा वर्कर्स यूनियन) संजीव कुमार चौधरी इस अवसर पर क्रमशः मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि थे। उद्घाटन कार्यक्रम और प्रोडक्टीविटी कॉन्क्लेव दोनों का आयोजन ई-प्लेटफॉर्म पर किया गया। इनमें पूरे संस्थान से कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर अत्रेई सरकार ने उत्पादकता के विभिन्न स्तंभों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अपस्किलिंग से उत्पादकता बढ़ेगी। मौजूदा/कम संसाधनों के साथ भी बेहतर गुणवत्ता वाले परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ऑटोमेशन लाने के लिए संस्थान में हर किसी को परस्पर सहयोग के साथ काम करना होगा। संजीव कुमार चौधरी ने एजाइल और प्रोडक्टिव होने के महत्व को रेखांकित किया। अभूतपूर्व कोविड-19 कालखंड में हमारे कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित एजीलिटी (तत्परता) की सराहना की।

प्रोडक्टीविटी कॉन्क्लेव डायरेक्टर (एनआईटीआईई, मुंबई) एम के तिवारी ने ‘मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में विकास और उत्पादकता का भविष्य’ और प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजिक बिजनेस, टाटा स्टील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड) पवन भागेरिया ने ‘उत्पादकता बढ़ाने में एजीलिटी और टेक्नोलॉजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की भूमिका’ पर अपनी बातें रखीं।  

गौरतलब है कि इस सप्ताह अन्य स्थान-विशेष गतिविधियों के साथ-साथ ऑनलाइन क्विज, उत्पादकता प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।