झोपड़ीनुमा घर में छापेमारी, भीतर चल रहा था ये सब, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में एक झोपड़ीनुमा घर में छापेमारी की गई। छापेमारी टीम वहां चल रहे कारोबार को देखकर दंग रह गई। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

छापेमारी के क्रम में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह एक झोपड़ीनुमा घर में चल रहा था। यहां से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब, कॉर्क एवं स्टीकर बरामद किये गये हैं। संचालक फरार हो गया है। अवैध विदेशी शराब की 144 पेटी (1291.68 लीटर) जब्त की गई।

जानकारी के मुताबिक गुप्ती सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जिले के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी के चुना भट्टा कब्रिस्तान के बगल में एक झोपड़ीनुमा घर में यह धंध चल रहा था। सहायक उत्पाद आयुक्त अरूण कुमार मिश्रा के निर्देश पर यहां छापामारा गया।

छापेमारी में अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब, कॉर्क एवं स्टीकर बरामद किया गया है। घटनास्थल से 2 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं। फैक्ट्री संचालक फरार है।

छापेमारी में ये किया गया जब्त

Gold Whisky 750ml (बिक्री के लिए राज्य का नाम अंकित नहीं)-120 पेटी (1440 बोतल)
Imperial Blue Whisky 750ml (For sale in Haryana only)- 06 पेटी (72 बोतल)
Imperial Blue Whisky375ml (For sale in Haryana only)- 05 पेटी(120 बोतल)
Imperial Blue Whisky 180ml (For sale in Haryana only)- 11 पेटी (528 बोतल)
McDowells No.1 Whisky 375ml- 01 पेटी (24 बोतल)
McDowells No.1 Whisky 180ml- 01 पेटी (48 बोतल)
विभिन्न ब्रांड के कॉर्क- 400 पीस
उत्पाद आसंजक लेबल(EAL)- 15 लीफ
विभिन्न ब्रांड के स्टीकर(Front&Back)- 100 लीफ
विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल- 500 बोतल