
- राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने सीसीएल में बैठक की
रांची। सीसीएल के रांची मुख्यालय स्थित ‘कन्वेंशन सेंटर’ में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती चंद्रमुखी देवी की अध्यक्षता में कंपनी महिलाओं की सुरक्षा एवं अन्य संबंधित विषयों पर इंटरनल कमेटी की बैठक हुई। इसमें निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन सहित इंटरनल कमेटी की अध्यक्ष महाप्रबंधक (समाधान सेल/भर्ती) सुश्री रश्मि दयाल, महाप्रबंधक (विधि) श्री पार्थो भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (पीएंड आईआर) उमेश सिंह, महाप्रबंधक (कोटरे बसंतपुर) गिरिश राठौर, सीएमएस सीसीएल श्रीमती मंजू मिश्रा, श्रीमती अर्चना सिन्हा, श्रीमती रेखा पाण्डेय, श्रीमती अनुराधा प्रियदर्शनी सहित उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्रीमती चंद्रमुखी देवी ने कहा कि कार्यस्थलों पर एक स्वस्थ्य वातावरण निर्माण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, जिससे सभी महिलाकर्मी निर्भिक होकर अपने कार्यों का निष्पादन कर सकें। उन्होंने सीसीएल द्वारा महिलाकर्मियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने महिलाकर्मियों को उनकी समस्याओं के निवारण एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए उपलब्ध कराये गई विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रति जागरूक करने व उसके प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा।
निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन महिलाकर्मियों की सुरक्षा के प्रति सैदव संवेदनशील रहा है। इस दिशा में हर संभव पहल किये गये। इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने सदस्य को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।
बैठक में महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए नोटिस बोर्ड, सेमिनार, नुक्कड़ नाटक आदि का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये। इंटरनल कमेटी के एक तिहाई सदस्यों का हर वर्ष पुन: नामंकण करने के साथ-साथ कंपनी डिजिटल माध्यम से शिकायत दर्ज उपलब्ध करने पर भी चर्चा किया गया।