प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवान आसपास के इलाकों में मोर्चा संभाले हुए हैं।
जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत नक्सली काॅरिडोर झुमरा व लुगु पहाड़ के निकट टूटीझरना जंगल में पुलिस-माओवादियों में मुठभेड़ शुरू है। दोनों ओर से फायरिंग हुई है। इसमें मुख्यालय धनबाद के सीआरपीएफ 154बी बटालियन के दो जवान हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह और कांस्टेबल विष्णु कुमार गोली लगने से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज के लिए रांची स्थित मेडिका में चल रहा है।
सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के एएसपी अभियान उमेश कुमार के नेतृत्व में जवान जागेश्वर बिहार थाना सहित अन्य थानों की पुलिस मोर्चा संभाले हुए हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले झुमरा-लुगु सहित समीपवर्ती धमधरवा, चोरपनिया, टूटीझरना व दारीदाग में ‘नक्सली दंगल’ देखे जाने की खबर मिली थी। जिस टूटीझरना जंगल में मुठभेड़ चल रहा है, वहां पहले भी कई बार मुठभेड़ हो चुका है।

घटना के बाद से झारखंड जगुआर जिला पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन झुमरा और लुगू पहाड़ के निकटवर्ती क्षेत्रों में जारी है। नक्सलियों का एक दस्ता अट्ठारह उन्नीस की संख्या में नावाडीह थाना क्षेत्र होते हुए ऊपर घाट से डुमरी बिहार होते हुए झुमरा में प्रवेश किए जाने की बात आ रही है। नक्सली मिथिलेश सिंह और वीरसेन का दस्ता हो सकता है।
एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि सीआरपीएफ के 154 वीं बटालियन नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। नक्सलियों के घेरे जाने की खबर है। सर्च ऑपरेशन के एक 315 बोर की राइफल, मैगजीन व कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। मौके पर सीआरपीएफ, पुलिस अधीक्षक समेत कई वरीय अधिकारी पहुंच चुके हैं।