छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा वाराणसी रेलखंड पर फेफना स्टेशन के पास शुक्रवार को दिन के करीब 10:00 बजे अप माल ट्रेन दुर्घटना की शिकार हो गई। घटना की सूचना गार्ड व चालक के द्वारा कंट्रोल को दी गई। कंट्रोल के निर्देश पर छपरा जंक्शन से दुर्घटना सहायता यान को रवाना कर दिया गया। गिट्टी लोडेड माल ट्रेन रेलवे ट्रैक पर गिट्टी गिरा रही थी। इसी दौरान दुर्घटना की शिकार हो गई घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी हरकत में आ गए।
छपरा जंक्शन पर दुर्घटना सहायता यान का हूटर करीब 10:10 बजे बजाया गया। करीब 25 मिनट के अंदर दुर्घटना सहायता यान पर प्रतिनियुक्त सभी कर्मचारी व अधिकारी पहुंच गए। जिसे लेकर दुर्घटना सहायता या सपना के लिए रवाना हो चुकी है। समाचार लिखे जाने तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने दुर्घटना की जांच का आदेश दे दिया है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है इस घटना में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है। इस दुर्घटना की जांच के लिए संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है और तत्काल जांच रिपोर्ट तलब की गई है।