कंसाई नेरोलैक पेंट्स की मल्टी सरफेस प्रोटेक्शन शीट्स लॉन्‍च

बिज़नेस मुंबई
Spread the love

मुंबई। कंसाई नेरोलैक पेंट्स लि. (केएनपीएल) ने नेरोलैक एक्सल ‘मल्टी सरफेस प्रोटेक्शन शीट्स’ लॉन्‍च की। इसमें दुर्गंध को लेकर एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुण और आर्द्रता पर नियंत्रण शामिल है। इन शीट्स का इस्तेमाल घरों के भीतर विभिन्न सतहों पर किया जा सकता है।

अलमारियां, पढ़ाई की टेबल, जूते रखने के रैक, दरवाजे की कुंडी, दूध की टोकरी, सीढ़ी, कूड़ेदान आदि में इसका उपयोग संभव है। यह शीट्स अमेजन पर नेरोलैक ब्रांड स्टोर और पेंट बेचने वाली दुकानों पर दो सुविधाजनक आकारों और मूल्यों – ए4 (800 रुपये) और ए2 (2000 रुपये) में उपलब्ध है।

कंसाई नेरोलैक पेंट्स लि. के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज जैन ने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा ऐसे समाधान तलाशे जाने में बढ़त हो रही है, जो घर पर जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हों। दुर्गंध, आर्द्रता और कीटाणुओं के कारण घर में स्वास्थ्य और स्वच्छता से सम्बंधित कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं। बाजार में उपलब्ध ज्यादातर समाधान अस्थायी राहत देते हैं। घर का बजट भी बिगाड़ देते हैं। नेरोलैक एक्सल ‘मल्‍टी सरफेस प्रोटेक्‍शन शीट्स’ घर की विभिन्न समस्याओं के लिये समाधानों की पेशकश के लिये बनाई गई हैं।