आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। हिंडाल्को कंपनी ट्रक मालिकों को एरियर देगी। ट्रिप में सुधार करेगी। यह सहमति प्रबंधन और ट्रक मालिकों के बीच बातचीत में बनी। इसके बाद पिछले 21 दिनों से हिंडाल्को गेट कोर्ट रोड के सामने ट्रक मालिकों का चल रहा दिन रात का अनिश्चितकालीन धरना ‘डेरा डालो घेरा डालो’ समाप्त हो गया है। लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन और झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन बीमरला के तत्वावधान में ट्रक मालिक उचित ट्रिप एवं भाड़ा सहित अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए थे।
एसोसिएशन के संरक्षक सह सांसद धीरज प्रसाद साहू के रांची आवास में इस मामले को लेकर एक बैठक हुई। इसमें हिंडाल्को कंपनी एवं ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदधारी शामिल हुए। यह तय हुआ कि अमतीपानी एवं कुजाम चलने वाले ट्रकों को 8 रुपये टन का अतिरिक्त एरियर भुगतान किया जाएगा। बीमरला माइंस में चलने वाले ट्रकों को 3 रुपये टन का अतिरिक्त एरियर दिया जाएगा, क्योंकि कुजाम एवं अमतीपानी में पिछले दिनों काफी कम ट्रिप हुए थे और बीमरला में कुछ ज्यादा थे। एक माह के बाद ट्रिप में कंपनी सुधार करेगी। ट्रक मालिकों को परेशान करने वाले अफसरों को लोहरदगा ऑफिस से बदलने की मांग की गई।
धरना में राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डॉ अजय शाहदेव, सुखेर भगत, बिशुनपुर विधानसभा प्रभारी हाजी शकील अहमद, इंटक यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष वकील खान, मांडर विधानसभा प्रभारी निसार अहमद, चंद्रशेखर भगत, संदीप कुमार गुप्ता, संतोष महतो सहित अन्य पहुंचे। आंदोलन को खत्मप कराया। अशोक यादव ने कहा कि ट्रक मालिकों की जायज मांगों को कंपनी ने मान लिया है। ट्रक मालिक एकजुट होकर इस आंदोलन को 21 दिनों तक चलाए, इसके कारण कंपनी को झुकना पड़ा।
डॉ अजय शाहदेव ने कहा कि तात्का लिक मांगों ट्रक भाड़ा, ट्रिप सहित समझौते किये गये। अस्पताल, विद्यालय आदि पर कंपनी ने आश्वस्त किया है कि आने वाले महीने में इनपर भी कार्य किया जाएगा। धरना कार्यक्रम को हाजी शकील अहमद, सुखेर भगत, निसार अहमद, संदीप कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर भगत, संजय विश्वकर्मा, सागर वर्मा, हाजी अलीम कुरैशी वार्ड पार्षद, अंजुमन इस्लामिया के पूर्व सेक्रेटरी फिरोज राही आदि ने भी संबोधित किया। समझौता होने पर ट्रक मालिकों ने मिठाइयां बांटी। हिंडाल्को गेट के सामने आतिशबाजी की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने सभी समर्थन देने वालों का आभार जताया। उन्होंहने कहा कि सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लगातार सहयोग किया। हम लोगों को सफलता दिलाई। धरना में ट्रक एसोसिएशन की ओर से विनय राम, अभय सिंह, विनोद सिंह, रहमत अंसारी, मो बबलू, मो हलीम, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा, एन कुजूर, शत्रुघ्न तिर्की, नितिन बर्मन, जत्रु मुंडा, महबूब अंसारी, शकील अंसारी, इनामुल अंसारी, मो आलम, मो मिंटू, शशि कुमार वर्मा, नईम अंसारी, तारकेश्वर महतो, बालेश्वर महतो, ननका विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा, मनोज गुप्ता, जगदेव उरांव, योगेंद्र बागे, गंगा प्रसाद, ब्रज सिंह, जवाहर अग्रवाल, रहमत अंसारी, सुनील साहू, संतोष प्रसाद, हाजी कलीम, एजाज मलिक, सागर वर्मा, संदीप भगत, वीरेंद्र भगत, संजय विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, यासीन कुरैशी, अजमल कुरैशी, शंकर ऊरांव, बजरंग महतो, विनय साहू सहित अन्यन उपस्थित थे।