देवघर। रविवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा झारखंड स्थित देवघर पहुंचे। यहां उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। मनोज सिन्हा अपने परिवार के साथ देवघर पहुंचे और बाबा मंदिर पहुंचकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ जम्मू-कश्मीर के महामहिम मनोज सिन्हा का संकल्प कराया। इसके पश्चात महामहिम उपराज्यपाल ने सपरिवार द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद वहां मौजूद देवघर जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने महामहिम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को स्मृति चिह्न भेंट किया। साथ ही बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भी दिया।
मौके पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक नाथू राम मीना, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन एवं संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा देश के रेल राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने बाबा मंदिर में पूरे परिवार के साथ आज बाबा बैद्यनाथ का अभिषेक किया। जम्मू-कश्मीर से देवघर पहुंचने पर मनोज सिन्हा को सलामी भी दी गयी।