जिंजर होटल से टीएमएच तक बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

  • प्रभावित स्थल से गंभीर हालत वालों को भेजा जाएगा टीएमएच 

जमशेदपुर। शहर के जिंजर होटल से टीएमएच तक ग्रीन कॉरिडोर बनेगा। प्रभावित स्थल से निकाले गए लोगों को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में रखा जाएगा। गंभीर हालत वालों को टीएमएच भेजा जाएगा। इसका निर्देश उपायुक्‍त सूरज कुमार ने शनिवार को अफसरों को दिया। 

दरअसल, औद्योगिक नगरी होने के मद्देनजर गैस रिसाव जैसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए 24 फरवरी को जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल किया जाना है। इस मामले को लेकर जिला सभागार में शनिवार को उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में सभी संबंधित पदाधिकारी, टाटा स्टील कंपनी के प्रतिनिधि व एनडीआरएफ की टीम के साथ बैठक हुई। इसमें उपायुक्त मॉक ड्रिल की तैयारियों से अवगत हुए। इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है कि 23 फरवरी को टाटा स्टील कंपनी परिसर में ऑन साइट रिहर्सल मॉक ड्रिल किया जाएगा। वहीं 24 फरवरी को बिष्टुपुर में ऑफ साइट मॉक ड्रिल होना है। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बैठक का उद्देश्य यह है कि सभी संबंधितों को मॉक ड्रिल के दिन अपनी भूमिका एवं जिम्मेदारी पता रहे। उन्होंने सिविल सर्जन को एंबुलेंस के साथ मेडिकल सेट अप तैयार रखने के निर्देश दिए। अग्निशमन विभाग को अग्निशामक वाहन की व्यवस्था का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि एंबुलेंस या ऐसे अन्य वाहन या जगह जो मॉक ड्रिल के क्षेत्र में आएंगे, उनमें साफ एवं बड़े शब्दों में मॉक ड्रिल जरूर लिखा रहे, ताकि आम जनता में किसी तरह की ऊहापोह की स्थिति नहीं बने। कोई असामाजिक तत्व मॉक ड्रिल का वीडियो बनाकर इसका गलत इस्तेमाल अफवाह फैलाने के रूप में नहीं कर सकें। 

उपायुक्त ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान गैस रिसाव से कम प्रभावित हुए लोगों को जगह खाली कराते हुए सांकेतिक रूप से माइकल जॉन ऑडिटोरिम में रखा जाएगा। ज्यादा प्रभावित लोगों को टीएमएच में भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिंजर होटल से टीएमएच तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। यातायात व्यवस्था सुगमता से बहाल रहे, इस बाबत भी उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि जितने भी लोग संभावित प्रभाव वाले क्षेत्र में आएंगे, उन्हें जगह खाली कराने को लेकर पहले से चिन्हित कर लें। कंट्रोल पोस्ट बनाने को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकरियों की रेकी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, डीएसपी सीसीआर, थाना प्रभारी बिष्टुपुर, टाटा स्टील के प्रतिनिधि, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट, विद्युत विभाग, अग्निशमन विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।