आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। किसानों की आय लगातार बढ़ाने के लिए जिले में फॉर्मेशन एंड प्रमोशन फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) का गठन होगा। इसे नाबार्ड, एसएफएसी, एनसीडीसी जैसे संस्थानों का सहयोग लेकर लागू कराया जाएगा। इस एफपीओ में 300 किसान सदस्य होंगे। फाइनेंसिंग फैसिलिटी अंडर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना भी लागू की जाएगी। नाबार्ड के अंतर्गत लागू होने वाली इन योजनाओं की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के गठन को लेकर 11 फरवरी को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस दौरान नाबार्ड के डीडीएम संजय त्रिवेदी ने बताया कि किसानों की आय लगातार बढ़े, इसके लिए लोहरदगा में एक एफपीओ का गठन किया जाना है। जिले में लोहरदगा प्रखंड में कार्य प्रारंभ होगा। किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिले, इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है। उनकी उत्पादन क्षमता को भी बढ़ावा दिया जाना है। किसी भी एफपीओ को अगले पांच वर्षों तक उत्पादन, प्रोसेसिंग, बाजार उपलब्ध कराना, तकनीक का इस्तेमाल, क्रेडिट लिंकेज की सहायता प्रदान की जाएगी। वर्ष 2024 तक इसका क्रियान्वयन होना है। इसे नाबार्ड, एसएफएसी, एनसीडीसी जैसे संस्थानों का सहयोग लेकर लागू कराया जाएगा। इस एफपीओ में 300 किसान सदस्य होंगे। एक प्रखंड में एक एफपीओ का गठन किया जाएगा। एफपीओ को एक बार गठन के बाद अपना निबंधन कराना होगा। एफपीओ की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के हाथ में होगी।
फाइनेंसिंग फैसिलिटी अंडर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के बारे में डीडीएम ने बताया कि किसान/ स्वयं सहायता समूह, एफपीओ, पैक्स या अन्य संगठन या संस्थानों को इसमें शामिल किया गया है। इन्हें इस स्कीम के तहत वित्तीय सहायता दी जानी है। यह वित्तीय सहायता छह माह से दो वर्ष के लिए होगी। इसमें ब्याज अधिकतम 3% देय होगा। यह वित्तीय सहायता क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनीज, स्मॉल फाइनेंसिंग बैंक, शेड्यूल सहकारिता बैंक से लिया जा सकता है।
उपायुक्त ने किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाय। किसान समृद्ध होंगे, तो पूरा जिला समृद्ध होगा। देश समृद्ध होगा। किसानों को व्यवसायिक बनाएं। तभी आय में बढ़ोतरी संभव है।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के क्षेत्र विकास योजना 2020-25 एवं संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2021-22 की दो पुस्तिकाओ का विमोचन किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, डीडीएम नाबार्ड संजय त्रिवेदी, अग्रणी बैंक प्रबंधक पंचू भगत, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोप्पो, जिला उद्यान पदाधिकारी एमलेन पूर्ति, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ नैंसी खलखो, उद्योग महाप्रबंधक नीलम, जिला बाजार समिति सचिव अभय कुमार, सिनर्जी टेक्नोफीन के प्रबंधक धनंजय कुमार रंजन, जोड़ा सखुआ प्रोड्यूसर्स फार्मर्स के सीईओ, सुख संपदा फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी के सीईओ समेत अन्य उपस्थित थे।