दरभंगा: दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक चिकित्सा केंद्र (सीएचसी) रनवे में प्रतिनियुक्त नेत्र सहायक राजन कुमार पर नाबालिग से छेड़खानी व ठगी के आरोप लगे हैं। इस घटना के बाद कई ग्रामीण उसके निजी क्लीनिक पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच पीड़िता ने चप्पल से उसकी पिटाई कर दी।
घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। सभी औपचारिकताओं को पूरा करवाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।