साइबर अपराधी ने एसपी को किया फोन, कहा-मुझे पकड़कर दिखाओ

झारखंड
Spread the love

देवघर। साइबर अपराधी ने जिले के पुलिस कप्‍तान अश्विनी सिन्‍हा को फोन कि‍या। खुद को पकड़ने की चुनौती दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। लगातार छापेमारी की।

यह मामला झारखंड के देवघर जिले का है। जिले के सारठ थाना के दुधवाजोरी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय टिकैत मेहरा ने जिले के एसपी को फोन कर पकड़ने की चुनौती दी थी। डीएसपी मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा ने शनिवार को बताया कि देवघर एसपी को चुनौती देने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसके अलावा 24 वर्षीय पवन कुमार दास, 31 वर्षीय अभिजीत दास और 35 वर्षीय संतोष दास को भी साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी सारठ थाना क्षेत्र से की गई है। इनके पास से 4 मोबाइल और 6 सिम कार्ड भी जब्त किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार पवन दास पिछले साल हुए आईसीआईसीआई बैंक फ्रॉड मामले में जेल भी जा चुका है।