सड़क सुरक्षा माह पर ट्रैफिक नियमों का पढ़ाया पाठ, नहीं हुआ कोई असर

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले में सड़क सुरक्षा माह पर जागरुकता अभियान चलाया गया। हर वर्ग को सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया गया। हालांकि इसका कोई असर नहीं हुआ। माह खत्‍म होते ही ट्रैफिक नियम की धज्‍जी उड़ाते हुए तेज गति से चल रही बॉक्‍साइड ढुलाई कर रही गाड़ी ने सड़क किनारे लगे एक ठेले को ठोक दिया।

घटना शुक्रवार की शाम घटी। प्रत्‍यदर्शियों के मुताबिक सड़क किनारे चाट फुचका से भरा ठेला खड़ा कर मालिक जगदीश शर्मा किराने का सामान खरीद रहे थे। इस दौरान ठेला को ब्लॉक के समीप तेज रफ्तार से आ रहे बॉक्साइट ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे उनका ठेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ठेला में रखा फुचका, चना, चाट सहित हजारों का नुकसान हुआ। बिना नंबर प्लेट वाला ट्रक धक्का मारते हुए फरार हो गया। ठेला मालक बाल-बाल बच गया।

ज्ञात हो कि जिले में सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरुकता अभियान चलाये गये थे। स्‍थानीय लोगों ने बताया कि यहां ट्रैक्टर से लेकर ट्रक में बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं। भारी वाहन इंडिकेटर, ब्रेक, लाइट का उपयोग तक नहीं करते हैं। वे सभी नियमों को धता बताकर शहरी क्षेत्र में 20 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की जगह 60 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड में चल रहे हैं। इससे आये दिन दुर्घटना और मौत हो रही है।

लोगों ने कहा कि दो पहिया सवारी का हेलमेट और ट्रिपल लोडेड को पकड़ दंडित कर प्रशासन और पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है। हालांकि उसे भारी वाहनों पर भी लगाम लगाना चाहिए। बिना नंबर के तेज गति से चल रहे ट्रकों की जांच करनी चाहिए।