रिवाल्‍वर से कंटेनर चालक मचाता रहा बवाल, गिरफ्तार के बाद खुली पोल, दंग रह गई पुलिस

झारखंड
Spread the love

धनबाद। कंटेनर चालक रिवाल्‍वर से जीटी रोड पर बवाल मचाता रहा। काफी मशक्‍कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जांच के क्रम में उसकी पोल खुलने पर पुलिस दंग रह गई।

यह मामला झारखंड के धनबाद जिले का है। जिले के तोपचांची थाने के सामने जीटी रोड पर कंटेनर ड्राइवर अब्दुल वाहिद ने कोहराम मचा दिया। उसे रिवाल्वर लहराकर खूब बवाल मचाया।

कंटेनर चालक एक हाथ में रिवाल्वर और दूसरे हाथ में तलवार लेकर पुलिस को दौड़ता रहा। पुलिस गोली चला देने के डर से बचाव की मुद्रा में थी। राइफल के बल पर पुलिस ने उसे काबू में किया। पकड़े जाने पर जांच में रिवाल्वर नकली निकली।