OMG दिन में भीख मांगने वाले रात में करते थे ये काम

अपराध झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। ओम माई गॉड दिन में भीख मांगने वाले रात में ऐसा काम करते थे। जी हां, इनका कारनामा जानने के बाद लोगों के मुंह से यही शब्द निकला। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मामले का खुलासा हुआ।

जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में हुई चोरी का भंडाफोड़ पुलि‍स ने रव‍िवार को किया। इस क्रम में कांडी पुलिस ने डालटनगंज रेड़मा निवासी इसरी खरवार के पुत्र अमेरिका खरवार, रमना थाना के झुरहा निवासी मेघनाथ खरवार के पुत्र आनंद खरवार और विशाल खरवार, शक्ति खरवार के पुत्र आलोक खरवार और गढ़वा के नावाडीह थाना के बाल खरवार के पुत्र हेमराज खरवार को गिरफ्तार किया।

कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि उनके पास से पुलिस ने करीब 490 ग्राम विभिन्न प्रकार के चांदी के जेवरात, 22 मोबाइल और 4800 रुपये नकद बरामद किया। पांचों अभियुक्तों ने अपने बयान में किए गए अपराध को स्वीकार भी किया है। सभी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी अपराधी घुमंतू की तरह जीवन यापन करते हैं। दिन में भीख मांगते हुए घरों की रेकी करते थे। रात में चोरी की घटना का अंजाम देते थे। पॉकेटमारी करना भी उनका काम था। वे चोरी के सामानों की बिक्री भी कर देते थे।