बीएयू : वेटनरी संकाय ने स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन की तारीख घोषित की

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • जेसीईसीई करेगा काउंसेलिंग और कॉलेज का आवंटन  

रांची। झारखंड कंबाइंड इंटेरेंस कम्पटीशन एग्जाम बोर्ड 5 फरवरी को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में सत्र 2020-21 के स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए सफल अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग एवं कॉलेज का आवंटन करने जा रहा है। इसके अधीन एग्रीकल्चर संकाय अधीन चार एग्रीकल्चर कॉलेजों, वेटनरी संकाय के अधीन वेटनरी, फिशरीज साइंस व डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेजों एवं फॉरेस्ट्री संकाय के फॉरेस्ट्री कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रमों में चयनित छात्रों का नामांकन होगा।

छात्रों की सुविधा को देखते हुए वेटनरी संकाय ने वेटनरी, फिशरीज साइंस व डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेजों में होगा नामांकन के लिए तिथि की घोषणा कर दी है। डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने बताया कि कांके स्थित विवि परिसर के वेटनरी संकाय के सभागार में 8 फरवरी को रांची वेटनरी कॉलेज, कांके और कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस, गुमला का नामांकन लिया जायेगा। इन दोनों कॉलेज में नामांकन के लिए बोर्ड द्वारा शॉर्टलिस्ट छात्र–छात्राएं को निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे वेटनरी सभागार में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। वेटनरी कॉलेज का नामांकन शुल्क 12,800 रुपये और फिशरीज साइंस कॉलेज का नामांकन शुल्क 11 हजार रुपये है। नामांकन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

डीन वेटनरी ने बताया कि डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज में नामांकन 9 फरवरी को होगी। शॉर्टलिस्ट छात्र–छात्राओं को हंसडीहा (दुमका) स्थित कॉलेज परिसर में प्रातः 10 बजे उपस्थिति दर्ज करानी होगी। डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज का नामांकन शुल्क 11 हजार रुपये होगी। नामांकन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

नामांकन के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को मैट्रिक की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, आईएससी का एडमिट कार्ड, मार्कशीट व सर्टिफिकेट, स्कूल/कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, डोमेसाईल सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, सिविल असिस्टेंट सर्जन से निर्गत मेडिकल सर्टिफिकेट की मूल प्रमाण-पत्र और सभी प्रमाण पत्रों की एक सेट छायाप्रति एवं पांच पासपोर्ट साइज फोटो का लाना अनिवार्य होगा।