रांची। झारखंड की राजधानी रांची के बोड़ेया स्थित विद्या विकास पब्लिक स्कूल को उसके बेहतर शैक्षणिक और बहुआयामी प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। दिल्ली की लीला केम्पेनस्की में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल को फाईव स्टार रेटिंग सम्मान मिला। स्कूल की प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी को ग्लोबल एफेक्टिव लीडर-2021 से नवाजा गया।
केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त जीटीई प्रशिक्षण एवं मूल्याकंन संस्थान ने सेंटर फॉर एजुकेशनल डवलपमेंट के साथ मिलकर इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि डॉ अब्दुल्लाह रशीद अहमद (शिक्षा मंत्री, मालदीव), विशिष्ट अतिथि मरियम नसीर (डायरेक्टर जनरल, क्वालिटी एसुरेंसे डिपार्टमेंट, मालदीव) और प्रोफेसर सीबी शर्मा (पूर्व चेयरमैन, एनआईओएस) थे।
इस अवसर पर अनुराग त्रिपाठी (सेक्रटरी, सीबीएसई ), अनिल स्वरुप (एमएचआरडी, भारत सरकार) और प्रोफेसर दिनेश सिंह (पूर्व वाईस चांसलर, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली) ने उपस्थित शिक्षाविदों को संबोधित किया। मौके पर देश, विदेश के कई शिक्षाविदों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनाई जाने वाली भविष्यवादी नीतियों पर गहन चर्चा की।