35 हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

मुख्य समाचार
Spread the love

गिरिडीह। गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की सिफारिश पर हेमंत सरकार ने भाकपा माओवादियों के एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 35 हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ टीम पर हमला करने की साजिश रचने के मामले में देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी।

इनमें एक करोड़ के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनलदा, 25 लाख का इनामी अजय महतो के अलावा पिछले दिनों पुलिस की गिरफ्त में आए 25-25 लाख के झ्नामी दंपती प्रशांत-जया के अलावा बीरजन मांझी, बाबूलाल मांझी, गिरथारी महतो, शिवचंद महतो, शाहेबराम, संतोष, रणविजय सिंह, सुनील हांसदा, ईश्वर हांसदा, डाॅ किशोर, डाॅ उत्पल दा समेत अन्य शामिल हैं।

गिरिड़ीह जिले के नक्सल प्रभावित पीरटाड़ इलाके के खुखरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने काफी अध्ययन कर उक्त नक्सलियों के खिलाफ जिला व पुलिस प्रशासन को आगे की र्कारवाई के लिए आवेदन समर्पित किया था।

आवेदन का अध्ययन कर डीसी राहुल कुमार ने राज्य सरकार के पास स्वीकृति प्रदान करने की अनुशंसा की थी। इसके बाद राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है।