आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने 31 जुलाई को लोहरदगा-भंडरा-बेड़ो मार्ग पर सिठीयो ग्राम के पास कोयल नदी पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों को नदी का जलस्तर सामान्य होने तक उक्त पथ में आमजन और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाए रखने के निर्देश दिया।
साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को जिले के अन्य क्षेत्रों में भी नियंत्रण रेखा से ऊपर बह रही नदियों के आसपास रहने वालों व उस पथ का इस्तेमाल करनेवालों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निदेश सभी अंचल अधिकारियों को देने के आदेश दिए। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल मौजूद थे।