बीमार लालू की रिहाई के लिए तेज प्रताप ने सोशल मीडिया में शुरू किया कैंपेन, पटना में कर रहे विशेष पूजा

बिहार
Spread the love

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में गंभीर हालत में हैं। शनिवार की देर रात उन्‍हें रांची के रिम्‍स से विस्तारा की फ्लाइट से आनन-फानन में दिल्‍ली भेजा गया।

पत्‍नी राबड़ी देवी व पुत्र तेजस्‍वी यादव सहित परिवार के लोग उनके साथ हैं।

इस बीच रांची में पिता से मिलकर पटना लौटे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पिता की रिहाई के लिए सोशल मीडिया में कैंपेन शुरू किया है। तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर भागवत कथा का आयोजन भी कराया है।

तेज प्रताप यादव ने पिता लालू प्रसाद यादव की पुरानी तस्‍वीर के साथ उनकी कही पुरानी बात ट्वीट की है।

ट्वीट में लालू के नाम से उन्‍होंने लिखा है कि जब इंसान ही नहीं बचेगा, तो मंदिरों में घंटी कौन बचाएगा, जब इंसानियत ही नहीं बचेगी तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा?

तस्‍वीर के साथ लालू के इस कोट को देते हुए तेजप्रताप ने #Release_Lalu_Yadav भी लिखा है।