टाटा कूसिबल कैंपस क्विज में भाग लेकर जीत सकते हैं 2.50 लाख रुपये

मुंबई शिक्षा
Spread the love

2 फरवरी, 2021 तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मुंबई। बिजनेस क्विज टाटा क्रूसिबल कैंपस की घोषणा की गयी है। यह प्रतियोगिता और भी रोमांचक और तीब्र होगी। टाटा क्रूसिवल कैंपस क्विज 2021 नए वर्चुअल फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए 2 फरवरी, 2021 तक रेजिस्ट्रेशंस किए जा सकते हैं। देशभर के कॉलेज छात्रों की प्रतिमा को प्रदर्शित करने के अवसर दिलाने के लिए हर साल टाटा ग्रुप इस क्विज का आयोजन करता है।

ऑनलाइन कैंपस क्विज के लिए देश भर में 24 क्लस्टर्स निश्चित किए गए हैं। ऑनलाइन प्रीलिम्स के 2 लेवल्स। के बाद हर एक क्लस्टर से 12 अव्वल प्रतिभागियों को वाइल्ड कार्ड फाइनल्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसमें से पहले 6 प्रतिस्पर्धी 24 ऑनलाइन क्लस्टर फाइनल्सल में सहभागी होंगे। 24 कलस्टसर्स के 4 जोन बनाए गए हैं- दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और उत्तर। हर जोन में 6 कलस्टर्स हैं।

हर कलस्टर के फाइनल राउंड के विजेता छात्र/छात्रा जोन के अंतिम राउंड में हिस्सा लेंगे। कलस्टर फाइनल राउंड के विजेता को 35,000 और उपविजेता की 18,000 रुपयों के पुरस्कार दिए जाएंगे। 4 जोंस के विजेता सीधे राष्ट्रीय अंतिम राउंड में हिस्सा लेगे। 4 जोंस के उपविजेताओं के बीच वाइल्ड का फाइनल होगा। उनमें से 2 अव्वल प्रतिस्पर्धी राष्ट्रीय अंतिम राउंड के लिए पात्र बनेंगे।

इस प्रकार से टाटा क्रूसिबल कैंपस क्विज का राष्ट्रीय अंतिम राउंड देश भर में चुने गए 6 अव्वल प्रतिस्पर्धियों के बीच होगा। उनमें सर्वोतम छात्र/छात्रा राष्ट्रीय विजेता बनेंगे। टाटा कूसिबल कैंपस क्विज 2021 के राष्ट्रीय विजेता को 2.5 लाख रुपयों में पुरस्कार और प्रतिष्ठित टाटा कूसिबल ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

टाटा सर्विसेज के कॉर्पोरेट और मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट अतुल अग्रवाल ने क्विज के बारे में बताया कि टाटा क्रूसिबल कैंपस क्विज में हम ज्ञान का गौरव करते हैं। छात्रों को उनके ज्ञान और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिले, इसलिए हमने इस मंच का आयोजन किया है।

प्रख्यात क्विजमास्टर गिरी बालसुब्रमण्यम प्रतियोगिता के क्विजमास्टर होंगे। इस साल के पुरस्कार टाटा क्‍ल‍िक के सहयोग से दिए जाएंगे।
टाटा क्रूसिबल कैंपस क्विज 2021 के लिए जल्द से जल्द रजिस्टर करें। भारत की सबसे बड़ी, सबसे रोमांचक कैंपस क्विज का हिस्सा बनें। रजिस्टर करने के लिए, नियम, पात्रता और अन्य ताजा गतिविधियां जानने के लिए वेबसाइट www.tatacrucible.com पर संपर्क करें।