ग्रामीण स्तर पर छात्रों के स्पेशल एनएसएस कैंप का होगा आयोजन

झारखंड
Spread the love

  • बीएयू की एनएसएस एडवाईजरी कमेटी की बैठक आयोजित

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध पर्षद कक्ष में एनएसएस एडवाईजरी कमेटी की बैठक सोमवार को हुई। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और विश्वविद्यालय कार्यान्वयन ईकाई से सबंधित अनेकों निर्णय लिए।

वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय परिसर की स्वच्छता, स्वच्छता मिशन एवं फिट इंडिया प्रोग्राम के अतिरिक्त पूरे वर्ष में 23 गतिविधियों से युक्त कैलेंडर को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अधीन राष्ट्रीय युवा दिवस, गणतंत्र दिवस, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, विश्व गौरेया दिवस, विश्व स्वाथ्य दिवस, आंतकवाद विरोध दिवस, विश्व नो तंबाकू दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, बीएयू स्थापना दिवस, विश्व जनसंख्या दिवस, स्वतंत्रता दिवस, सद्बभावना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस, विश्व शांति दिवस, एनएसएस दिवस, राष्ट्रीय रक्तदान दिवस, सांप्रदायिक सद्बभावना, बिरसा मुंडा जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस, विश्व एड्स दिवस, विश्व मानवाधिकार दिवस मानाने का निर्णय लिया गया। साप्ताहिक कार्यक्रमों के तहत राष्ट्रीय यूथ, वन महोत्सव, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता और कौमी एकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया।

आगामी तीन वर्षो के लिए डॉ बीके झा को यूनिवर्सिटी एनएसएस का को-ऑर्डिनेटर मनोनीत किया गया। विश्वविद्यालय में कार्यरत पांच इकाईयों के लिए कृषि संकाय से डॉ आरपी मांझी, पशु चिकित्सा संकाय से डॉ प्रवीण कुमार, वानिकी संकाय से डॉ जय कुमार और कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय एवं एक नए महाविद्यालय के लिए प्रोग्राम ऑफिसर मनोनीत किया गया।

कमेटी ने विश्वविद्यालय के अधीन स्थापित सात नए महाविद्यालयों में एनएसएस ईकाई के गठन का प्रस्ताव राज्य एनएसएस ईकाई को भेजने और सात सप्ताह के तहत रविवार को विलेज स्तर पर स्पेशल एनएसएस आयोजित करने की स्वीकृति दी। स्टेट एनएसएस नोडल ऑफिसर डॉ ब्रजेश कुमार के प्रस्ताव पर विश्वविद्यालय में एनएसएस के नाम अलग से सेविंग्स बैंक अकाउंट खोलने, सभी कॉलेज ईकाई में एडवाईजरी कमेटी के गठन, विश्वविद्यालय में एनएसएस कार्यालय कक्ष की स्थापना को मंजूरी दी गई। समिति ने विश्वविद्यालय को दो वर्षो की निधि राशि उपलब्ध कराने का स्टेट यूनिट से अनुरोध किया।

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि कृषि शिक्षा में एनएसएस अनिवार्य है। विश्वविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी ढंग से क्रियाशील की जाएगी। कैलेंडर के आधार पर विभिन्न कार्यक्रमों में छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। यूनिवर्सिटी एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ पीके सिंह ने विश्वविद्यालय के एनएसएस गतिविधियों तथा आगामी वर्ष के केलेंडर को पेश किया। धन्यवाद डॉ नैयर अली ने किया।

बैठक में एनएसएस रीजनल डायरेक्टर (पटना) पीयूष परांजपे, स्टेट एनएसएस नोडल ऑफिसर डॉ ब्रजेश कुमार, प्रगतिशील किसान नकुल महतो के आलावा विश्वविद्यालय से डॉ एमएस यादव, डॉ सुशील प्रसाद, डॉ जेडए हैदर, डॉ डीके शाही, डॉ निभा बाड़ा, डॉ बीके झा, डॉ एमके चक्रवर्ती, डॉ आरके वर्मा, डॉ प्रवीण कुमार एवं फागु गाड़ी ने भाग लिया।