Good News : सदर अस्पताल में लगेगा पीएसए प्लांट

झारखंड सेहत
Spread the love

उप विकास आयुक्त ने साइट का किया निरीक्षण

रांची। कोरोना काल में अच्‍छी खबर। रांची सदर अस्‍पताल में PSA प्लांट यानी प्रेशर स्विंग एडसोरप्शन प्लांट लगेगा। उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने इसे लेकर सदर अस्पताल में साइड का निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन, प्रोबेशनर आईएएस संदीप मीणा और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एनआरईपी उपस्थित थे। प्लांट लगाने को लेकर उप विकास आयुक्त ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पीएसए प्लांट से सुलभ होगा ऑक्सीजन

पीएसए प्लांट लग जाने से ऑक्सीजन की उपलब्धता और भी सुलभ हो जाएगी। प्लांट एटमॉस्फेरिक एयर को ऑक्सीजन में बदलने का कार्य करेगा।

मैनीफोल्ड सुचारू रूप से कर रहा है कार्य

उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में नए मैनीफोल्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि मैनीफोल्ड सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। मैनीफोल्ड के इंजीनियर और टेक्नीशियन को उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया।