पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी दम दिखाएगी शिवसेना

अन्य राज्य मुंबई
Spread the love

मुंबई। पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। इसके लेकर विभिन्न राजनीति दल कमर कसे हुए हैं। भाजपा ने वहां चुनावी रैली भी शुरू कर दी है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी वहां चुनाव लड़ने की घोषणा की दी है। इस बीच शिव सेना ने भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें शिवसेना भी उपने उम्मीदवारों को उतारेगी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि बहुत वक्त से जिस खबर का इंतजार था। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद, शिवसेना ने पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं। जय हिंद, जय बंगाल।

पश्चिम बंगाल में शिवसेना इससे पहले भी चुनाव लड़ चुकी है। इससे पहले 2019 में भी शिवसेना लोकसभा चुनावों में अपने उम्मीदवारों को उतार चुकी है। साल 2016 में भी बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है। 2019 के आम चुनावों मे शिवसेना ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा था। इसमें तमलुक, कोंटई, मिदनापुर, उत्तरी कोलकाता, पुरुलिया, बराकपोर, बांकुरा, बारासात, बिष्णुपुर, उत्तरी मालदा, जाधवरपुर जैसी सीटें शामिल थीं। इसके अलावा 2016 में शिवसेना ने 18 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा था।