शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने विधान परिषद के लिए दाखिल किया नामांकन

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

बिहार विधान प‍रिषद की दो सीटों पर उप चुनाव के लिए भाजपा की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआइपी के उम्‍मीदवार मुकेश सहनी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

पटना के प्रमंडलीय आयुक्‍त कार्यालय में इन दोनों नेताओं के नामांकन पत्र दाखिल करते वक्‍त बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी, पूर्व उप मुख्‍यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल और पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव आदि भी मौजूद थे।