दरभंगा। दरभंगा स्थित कमतौल के सिरहुल्ली निवासी मोहन पासवान की पुत्री ज्योति कुमारी ने जिले का राष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाया है। ज्योति प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 से सम्मानित होंगी। उन्हें यह सम्मान कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्य के लिए मिलेगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी 2021 को ज्योति से वर्चुअल संवाद करेंगे और उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्यों की बात करेंगे।
जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में लगा है। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने ज्योति और उनके पिता से संवाद किया। प्रधानमंत्री से कहां और किस तरह से संवाद किया जाना है, इसकी जानकारी दी।
इस सिलसिले में पीएमओ ने दरभंगा के जिलाधिकारी को आवश्यक तैयारियों के बाबत निर्देश दिए हैं। उपरोक्त निर्देश के आलोक में तैयारियां चल रही हैं।
हरियाणा के गुरुग्राम से दरभंगा के सिरहुल्ली साइकिल से जख्मी पिता को लेकर आई थी ज्योति।
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में ज्योति हरियाणा के गुरुग्राम में जख्मी पिता को लेकर अपने गांव दरभंगा के कमतौल प्रखंड के सिरहुल्ली 16 अप्रैल को पहुंची थी। इस दौरान उसने बिना किसी की मदद लिए 1200 किलोमीटर की यात्रा की थी। बेटी की पितृ भक्ति और श्रद्धा की कायल पूरी दुनिया हुई थी।
प्रधानमंत्री के साथ वार्ता की सूचना मिलने के बाद न सिर्फ सिरहुल्ली, बल्कि पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।