पाकिस्तान में बि‍जली हुई गुल, मंत्री ने भारत पर लगाया आरोप

दुनिया देश
Spread the love

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अचानक बिजली गुल हो गई। चारों तरफ हाहाकार मच गया। अवाम गुस्से में थी। इसके बाद इमरान खान के बड़बोले मंत्री शेख रशीद ने सारा दोष भारत पर मढ़ दिया। पाकिस्तान के ब्लैकआउट के पीछे भारत की साजिश होने की बात कही। किसान आंदोलन को जिम्मेवार ठहराया।

मंत्री शेख रशीद ने कल रात पाकिस्तान में बिजली चले जाने का ठीकरा भारत पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान की बिजली इसलिए काट दी, ताकि वहां हो रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके।

जानकारी हो कि पाकिस्तान में एक साथ कई शहरों में बिजली अचानक चली गई। यह खबर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई। ट्विटर पर #blackout ट्रेंड करने लगा। बताया जाता है कि तकनीकी खराबी की वजह से रात करीब 11.41 बजे कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत पूरा पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया।

बता दें कि पूरे पाकिस्तान में ब्लैक आउट होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले जनवरी, 2015 में भी ऐसी ही तकनीकी खराबी की वजह से पूरे देश की बिजली चली गई थी।