यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, चार विशेष ट्रेन शुरू कर रहा पश्चिम रेलवे

मुख्य समाचार मुंबई
Spread the love

मुंबई। पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-सूरत, अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल एवं वेरावल तथा पोरबंदर-मुजफ्फरपुर जं. के बीच चार विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 02935/02936 बांद्रा टर्मिनस-सूरत सुपरफास्ट विशेष इंटरसिटी एक्सप्रेस (प्रतिदिन), ट्रेन संख्या 02935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत विशेष ट्रेन 23 जनवरी, 2021 से बांद्रा टर्मिनस से 06.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10.35 बजे सूरत पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 23 जनवरी, 2021 से सूरत से 16.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरीवली, विरार, बोईसर, वापी, वलसाड, बिलिमोरा एवं नवसारी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी चेयरकार, चेयरकार तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09054/ 09053 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : ट्रेन संख्या 09054 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेन 23 जनवरी, 2021 से अहमदाबाद से प्रत्‍येक शनिवार को 09.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09053 चेन्नई सेंट्रल- अहमदाबाद विशेष ट्रेन 22 जनवरी, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार को 15.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, उधना, वापी, बोईसर, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सोलापुर, वाडी, यादगिर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंटकल जं., गूटी, तड़ीपात्री, येरागुंटला, कडप्पा, रेनिगुंटा एवं अराकोणम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09053 को कोडुरू स्टेशन पर अतिरिक्‍त ठहराव प्रदान किया गया है। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09257/09258 अहमदाबाद-वेरावल सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद-वेरावल विशेष ट्रेन 22 जनवरी, 2021 से अहमदाबाद से प्रत्येक शुक्रवार को 22.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे वेरावल पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09258 वेरावल-अहमदाबाद विशेष ट्रेन 21 जनवरी, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को वेरावल से 21.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में विरमगाम, सुरेन्द्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, भक्ति नगर, गोंडल, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर, जूनागढ़, केशोद, मालिया हटीना एवं चोरवड रोड स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09269/09270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर जं. विशेष एक्सप्रेस (द्वि साप्ताहिक), ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन 21 जनवरी, 2021 से पोरबंदर से गुरुवार एवं शुक्रवार को 19.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 18.09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर विशेष ट्रेन 24 जनवरी, 2021 से रविवार एवं सोमवार को मुजफ्फरपुर से 15.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 13.45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यइ ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, आम्‍बली रोड, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया और मेहसी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन को आम्‍बली रोड स्‍टेशन पर अस्‍थायी ठहराव चांदलोडिया स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म का कार्य प्रगति पर होने के कारण प्रदान किया गया है, जो बाद में चांदलोडिया स्‍टेशन पर शिफ्ट हो जायेगा। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09269, 09257 एवं 09258 की बुकिंग 20 जनवरी, 2021 से शुरू होगी जबकि ट्रेन संख्या 02935, 02936 एवं 09054 की बुकिंग 21 जनवरी, 2021 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेंगी।