निबंध प्रतियोगिता में पलामू की बेटी को मिला राज्य में प्रथम पुरस्कार

Uncategorized
Spread the love

चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत हुई थी प्रतियोगिता

पलामू। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत सुरक्षित माहवारी प्रबंधन विषय पर ‘चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो’ अभियान के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर सुश्री रुपाली कुमारी ने प्रथम पुरस्कार जीता है। वह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मेदनीनगर की कक्षा 10 की छात्रा है।

बताते चलें कि 28 मई से 27 जून, 2020 तक चलाया गए चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत 4 तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। निबंध, कविता, स्लोगन एवं चित्रांकन। निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम आई रुपाली कुमारी को 20 जनवरी, 2021 को पुरस्कार वितरण समारोह में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।

मौके पर निदेशक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि मंडल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।