हमने नए साल में कदम रखा है, लेकिन विचित्र चीजों का होना बंद नहीं हुआ है। सोमवार ही एक असामान्य घटना हुई। जब हम अपने Instagram फ़ीड के माध्यम से स्क्रॉल कर रहे थे, तो हमने पाया कि अमेज़न प्राइम वीडियो लोगो से ‘ME’ गायब था। हमने पेज को रीफ़्रेश किया और सुनिश्चित करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जाँच की, लेकिन ‘ME’ अभी भी गायब था।
फिर हमने Twitter की और रुख किया तोह उधर भी पाया की ‘Me’ गायब था और यही हाल Facebook पे भी था।
खोजने के संकेत दिए
हम थोड़ा आगे बढ़े और देखा कि कंपनी ने कुछ संकेत छोड़ दिए हैं। जैसे उनके इंस्टाग्राम bio पे लिखा है “Fairytale co s to life✨” और उधर से भी ‘Me’ गायब है ‘come’ शब्द से।
उसके बाद उनके हैंडल से एक ट्वीट आया जिसमें पूछा गया कि ‘मी कहां है’।
तोह सवाल यह है की ‘Me’ कहाँ है ? तोह इसका जवाब है सेहनाज़ गिल। जी, सेहनाज़ गिल के पास है ‘Me’. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पे एक तस्वीर साझा की है और कहाँ @primevideoin आपका ‘ME’ मेरे पास है ?
इसके आगे में और कुछ नहीं बता सकती, ज़्यदा जानने के लिए इंतज़ार करें ?”
सोशल मीडिया की रेगुलर अपडेट्स के लिए आप हमे फॉलो कर सकते है
Twitter
Instagram
Facebook