26 जनवरी को काला दिवस मनाने की फिराक में माओवादी

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को माओवादी काला दिवस मनाने की फिराक में हैं। अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में झंडोत्तोलन के मौके पर हिंसा फैलाने की उनकी तैयारी है। शीर्ष माओवादी कमांडरों ने काला दिवस मनाने की गुपचुप तैयारी कर रखी है।

सुरक्षा एजेंसियों ने तकनीकी निगरानी में उनके नापाक मंसूबे की जानकारी पर पुलिस मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट भेजी है।

माओवादियों की इस काली योजना की जानकारी पर पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, खगडिय़ा, लखीसराय समेत नेपाल से सटे सीमांचल के अररिया, फारबिसगंज, किशनगंज, जोगबनी में भी सतर्कता बढ़ा दी है। सीमांचल इलाके में एसएसबी और बीएसएफ के जवानों के अलावा जिला पुलिस बल ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

जबकि पूर्वी बिहार के इन जिलों में मौजूद अर्द्ध सैनिक बलों की कंपनियों ने मोर्चा संभाल लिया है। जिला पुलिस ने भी होटलों, लॉजों के अलावा जिले के प्रवेश मार्गों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

विशेष शाखा के पदाधिकारी घनी आबादी वाले इलाके में सूचना संग्रह कर रहे हैं।