- मनरेगा की 13 योजनाओं को किया रद्द
- बीडीओ एवं बीपीओ पर लगाया आर्थिक दंड
अरविंद अग्रवाल
पलामू। झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम जमुआ में मनरेगा के तहत संचालित 13 योजनाओं में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद उसे रद्द कर दिया गया। अब इसपर खर्च राशि वसूली जाएगी। सभी संबंधितों से 13 योजनाओं में अनियमितता बरतने को लेकर 12,14,838 रुपये की वसूली की जायेगी।
जांच में पुष्टि होने पर कार्रवाई
राज्य संचालन समिति, सामाजिक अंकेक्षण इकाई के सदस्य जेम्स हेरेंज की शिकायत के आलोक में उप विकास आयुक्त ने जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया। उक्त जांच दल द्वारा स्थल की भौतिक जांच की गई। जांच में शिकायत सही पायी गयी। उक्त जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर सभी संबंधितों पर कार्रवाई की गयी।
पहले शिकायत गलत बताई गई
इसके पूर्व उक्त शिकायत का प्रखंड स्तरीय जांच दल द्वारा भी जांच करायी गयी थी। उक्त जांच रिपोर्ट में शिकायत को निराधार बताया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए डीडीसी ने अस्पष्ट एवं भ्रामक जांच रिपोर्ट बनाने को लेकर हुसैनाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय जांच दल में शामिल सभी सदस्यों से स्पष्टीकरण की मांग की है।
संबंधितों से मांगा स्पष्टीकरण
डीडीसी ने हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपरोक्त योजनाओं में फर्जी राशि की निकासी मामले में जमुआ के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता और मुखिया से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
जेसीबी से हो रहा था काम
जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के ग्राम जमुआ में मनरेगा अंतर्गत 13 योजनाओं में जेसीबी मशीन से कार्य कराए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद उपरोक्त सभी संबंधितों के ऊपर कार्रवाई की गई। इस दौरान कई लाभुकों के खेत में सिंचाई कूप निर्माण, डोभा निर्माण और मिट्टी मोरम पथ निर्माण में गड़बड़ी की जा रही थी। उप विकास आयुक्त ने हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को 7 दिनों के भीतर राशि की वसूली करते हुए नाजिर रसीद सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।