कारोबारी के यहां इनकम टैक्स का छापा, मिली सुरंग

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love


राजस्थान। राज्य के कारोबारी के यहां इनकम टैक्स ने छापेमारी की। इस दौरान हजारों करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला। अफसरों को एक सुरंग भी मिली। राजस्थान के इतिहास में यह अब तब की सबसे बड़ी आयकर छापेमारी बताई जा रही है।

आयकर विभाग ने जयपुर के सर्राफा कारोबारी, दो रियल स्टेट डेवेलपर के यहां छापा मारा। इसमें विभाग को पौने 2 हजार करोड़ रुपये की दो नंबर की कमाई का पता चला है। एजेंसी को सर्राफा कारोबारी के यहां एक सुरंग मिली है। इसमें 700 करोड़ रुपये की जायदाद की जानकारी मिली है।

विभाग की यह कार्रवाई पांच दिनों तक चली। इसमें 200 कर्मचारियों के साथ 50 टीमें लगातार पांच दिनों तक कागजातों और दस्तावेज को खंगालती रही। विभाग के अनुसार ये छापे शहर के तीन बड़े कारोबारी समूहों के यहां मारे गये। इसमें सिल्वर आर्टग्रुप, चोरडिया ग्रुप और गोकुल कृपा ग्रुप शामिल हैं।