अब्दुर्रज्जाक अंसारी की जयंती पर बिरहोर परिवार को कराया भोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। दी छोटनागपुर रीजनल हैंडलूम विवर्स को-ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड, इरबा के बैनर तले प्रशासकीय कार्यालय प्रांगण में स्वर्गीय अब्दुर्रज्जाक अंसारी की 104वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पुण्य प्राप्त के लिए कुरान खानी की गयी। इसमें मदरसे के छात्रों सहित आसपास के लोगों ने कुरान पढ़ा। हाजी मौलाना अख्तर ने सामूहिक दुआ कर अब्दुर्रज्जाक अंसारी की मगफिरत की अल्लाह से मांग की।

इस अवसर पर रीजनल हैंडलूम वि‍वर्स संघ के अध्यक्ष अनावर अहमद अंसारी ने स्‍व. अंसारी के जीवन पर चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि वे गरीब असहाय के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंजूर अहमद अंसारी ने कई प्रसंग सुनाते हुए कहा कि समाज स्वर्गीय अंसारी के किए गए कार्यों का ऋणी है।

आज के कार्यक्रम में लगभग 500 सौ गरीब मजदूर, असहाय लोगों को भोजन कराया गया। कंबल बांटा गया। इसमें इरबा, ओयना, कुटे, बरवे, ओरमांझी, चकला, कर्मा, नेवरी, कूचू, सदमा आनंदी, खुदिया और रुक्का आदि गांव के लोग शामिल थे। इसके अलावा चुटूपालू  की दोहकातू पंचायत की बिरहोर जाति‍ के लगभग 100 परिवारों को उनके गांव में भोजन कराया गया।

कार्यक्रम में मेदांता बुनकर अस्पताल के वरीय सलाहकार सईद अहमद अंसारी, हाजी इकबाल हुसैन, नसीम अहमद, जमील अख्तर, आफताब आलम, जावेद अख्तर, एहसान अंसारी, फिरोज अहमद अंसारी, नईम अंसारी, गुलरेज अंसारी, मंजूर अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

सामाजिक समरसता के मिसाल थे अब्दुर रज्जाक अंसारी

झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के तत्‍वावधान में रिसालदार नगर डोरंडा में स्वर्गीय अब्दुर्रज्जाक अंसारी की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के महासचिव कासिम अंसारी ने मरहूम अब्दुर्रज्जाक अंसारी के साथ गुजारे हुए लम्हों को याद किया। उन्‍होंने कहा कि स्‍व. अंसारी ने गरीब मोमिन बुनकर समाज के आर्थिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया है। प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि‍ वे जिंदादिल इंसान थे। उन्होंने संपूर्ण मानव जाति के लिए काम किया है। इस अवसर पर आजम अंसारी, हाजी इकबाल अंसारी, जमील अख्तर, आफताब आलम, तौहीद अंसारी, इमाम अंसारी, अशफाक अंसारी, इरफान अंसारी, लुकमान अंसारी, नईम अंसारी, अकमल अंसारी, एहसान अंसारी भी मौजूद थे।