युवा दिवस पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन लगाएगा रक्तदान शिविर

झारखंड
Spread the love

धनबाद। आज के युवा कल इस देश के भविष्य हैं। युवा स्वस्थ होगा तो देश स्वस्थ होगा। इसके मद्देनजर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आदेश पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, धनबाद शाखा 1, शाखा 2 और लाइन ब्रांच द्वारा 12 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह धनबाद शाखा-1 के रेलवे ऑडिटोरियम के सामने स्टेशन रोड पर होगा।

रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसका उद्घाटन धनबाद मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल करेंगे। विशिष्ट अतिथि वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जय प्रकाश सिंह और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, हाजीपुर ईसी जोन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय होंगे।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सोमवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा-1 मे एक बैठक हुई। इसमें टीके साहू, चमारी राम, बीके दुबे,पिंटू नंदन, एके दा, एनके खावस, नेताजी सुभाष, प्रसंतो बनर्जी, मीणा कुंडू, जेके साहू,सोमेम दत्ता, धुरंधर यादव, एके दास, परमेश्वर कुमार, तपन विश्वाबस, रंजीत कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, कंचन दास, सीएस प्रसाद, बिधान मंडल और विश्वजीत मुखर्जी ने भाग लिए।

रक्तदान शिविर में रेलवे अस्पताल के प्रतिनिधि और द्वारिका जालान अस्पताल के ब्लड बैंक के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ एनके सिंह, प्रशासक सुदीप पाण्डेय और वरिष्ठ रक्त बैंक तकनीशियन उत्तम सोरेन उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खावस ने दी।