धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे धनबाद डिवीजन की डिविजनल काउंसिल मीटिंग 29 जनवरी को धनबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ऑडिटोरियम में होगी। इसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, अपर महामंत्री मो ज्याउद्दीन, अपर महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा, केंद्रीय संगठन मंत्री वीडी सिंह और पीके मिश्रा भी भाग लेंगे। इसके अलावे सभी केंद्रीय पदधारी एवं धनबाद मंडल के सभी शाखा सचिव, युवा समितियों और महिला समितियों के पदधारी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में रेल कर्मचारियों को नयी पेंशन योजना से मुक्ति देते हुए गारंटीड पेंशन देने, रेलवे को निजीकरण और निगमीकरण से बचाने, रूके मंहगाई भत्ते को शुरू करने, रात्रि भत्ते का भुगतान पूर्ववत प्रारंभ करने, निम्न ग्रेड पे के कर्मचारियों को समयबद्ध पदोन्नति देने, रनिंग कर्मचारियों को उच्चतम ग्रेड पे देने, महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा और व्यवहारजन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित आवास संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। यूनियन की सांगठनिक मजबूती और सदस्यता वृद्धि के लिए विभिन्न उपायों और प्रयासों पर भी चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए धनबाद स्थित सभी शाखाओं के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया है। इनमें मिडिया प्रभारी एनके खवास, एके दा, बसंत दूबे, टीके साहू, पीके सिंह, हेमंत मंडल, इंद्र मोहन सिंह, विश्वजीत, एके दास, पिंटू नंनद, आरके सिंह, संजय सिंह, तपन विश्वास, परमेश्वर कुमार, आरएन विश्वकर्मा, चमारी राम, बीएन सिंह, धुरंधर यादव, नेताजी सुभाष आदि शामिल हैं।