ब्रिटेन। कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है। यह मध्य फरवरी तक चलेगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी घोषणा की।
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए ब्रिटेन में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। देश वायरस के नए स्ट्रेन (रूप) से जूझ रहा है। इस कदम के तहत प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को भी बंद करना शामिल है, जो बुधवार से लागू हो जाएगा।
श्री जॉनसन ने यह कदम तब उठाया है, जब स्कॉटलैंड ने भी इसी तरह का फैसला लिया है। यह मंगलवार की आधी रात से लागू हो जाएगा। लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से ही बाहर निकलने की इजाजत दी गई है। ब्रिटेन में बीते एक सप्ताह से हर दिन 50 हजार से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं।