नौ महीने में कोल इंडिया के उत्‍पादन में एक फीसदी की वृद्धि

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • सीसीएल, एनसीएल और एमसीएल बीते साल से आगे
  • ईसीएल, बीसीसीएल, डब्‍ल्‍यूसीएल, एसईसीएल है पीछे

रांची। चालू वित्‍तीय वर्ष के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर, 2020) में कोयला उत्‍पादन में कोल इंडिया ने एक फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। सीसीएल, एनसीएल और एमसीएल ने पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी दर्ज की है। बीसीसीएल, ईसीएल, डब्‍ल्‍यूसीएल, एसईसीएल पीछे है।

सबसे फिसड्डी डब्‍ल्‍यूसीएल

नागपुर स्थित डब्‍ल्‍यूसीएल कोयला उत्‍पादन के मामले में फिसड्डी रहा। पिछले साल की तुलना में कंपनी ने 13.4 प्रतिशत कम कोयला उत्‍पादन किया। इसके बाद ईसीएल ने 9.8, बीसीसीएल ने 6.1, एसइसीएल ने 4.7 फीसदी कम कोयले का उत्‍पादन किया।

लगभग 4 एमटी की वृद्धि

नौ महीने के दौरान कोल इंडिया की विभिन्‍न कंपनियों ने कोयला उत्‍पादन में करीब 4.4 मि‍लियन टन अधिक उत्‍पादन किया है। पिछले साल इस अवधि में कोल इंडिया ने 388.4 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन किया था। इसके विरुद्ध कंपनी इस वर्ष नौ महीने में 392.8 मिलियन टन कोयले का उत्‍पादन किया।

दि‍संबर में 0.5 फीसदी वृद्धि

दिसंबर, 2020 में कोल इंडिया की कंपनियां कोयले के उत्‍पादन में 0.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने इस महीने 58.3 मिलियन टन कोयले का उत्‍पादन किया। पिछले साल इस महीने 58.0 मिलियन टन कोयले का उत्‍पादन किया था। इस महीने ईसीएल, डब्‍ल्‍यूसीएल और एमसीएल कोयला उत्‍पादन में पीछे रही। सर्वाधिक वृद्धि 13.3 फीसदी सीसीएल दे दर्ज की।   

अप्रैल से दि‍संबर, 2020 तक कंपनीवार कोयला उत्‍पादन (एमटी में)

कंपनीइस सालपिछले साल
इसीएल30.133.3
बीसीसीएल17.518.7
सीसीएल39.839.2
एनसीएल84.279.6
डब्‍ल्‍यूसीएल28.633.1
एसइसीएल90.795.2
एमसीएल101.989.2