ओएनजीसी की वायदाखिलाफ के खिलाफ रैयतों ने किया प्रदर्शन

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्ठ

बोकारो। रैयतों ने ओएनजीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कंपनी पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाया। जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के हाजरी गांव के रैयत त्रिपुरारी प्रसाद ने कंपनी खेत खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि ओएनजीसी द्वारा 2 वर्ष पूर्व खेतों से पाईपर लाईन बिछाकर ले गया था। इसका मुआवजा कंपनी द्वारा रैयतों को दिया गया था। उसी वक्त कंपनी ने रैयतों से वादा किया गया था कि काम के बाद गड्ढे भरकर खेतों को पहले की तरह कर दिया जाएगा। गांव के लिए 3 सौ मीटर सड़क का भी निर्माण कि‍या जाएगा, पर ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।

रैयतों ने कहा कि बार-बार सूचना देने पर भी कंपनी के अधिकारी टालमटोल करते रहे हैं। कंपनी द्वारा खेत खराब किये जाने और वादा के मुताबिक खेत की मरम्मत नहीं किए जाने से पिछले 2 वर्ष से हमलोग 2 फसल लगाने से वंचित हैं। इससे रैयतों को लाखों का नुकसान हो चुका है। कंपनी को उनका वादा याद दिलाने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाया गया। मौके पर त्रिपुरारी प्रसाद, सतीश चंद्र प्रसाद, एल तिग्गान, जगपति प्रसाद, शैलेंद्र प्रसाद, हरमेंद्र प्रसाद, बीपी, सानू प्रसाद, तेजनारायण प्रसाद सहित अन्यग लोग उपस्थित थे।