मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा, अभी नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन

मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल। देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविडशील्ड के उत्पादन शुरू हो रहा है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविडशील्ड बनाने की अुनमति दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने एक नहीं दो मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन विकसित करने में सफलता पाई है। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए देश को अपने वैज्ञानिकों के योगदान पर बहुत गर्व है।

इसके बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले सबको लग जाए, फिर मैं लगवाऊंगा। पहले प्रायॉरिटी ग्रुप्स को लग जाये। उस व्यवस्था को बनाने में हम सब को जुटना पड़ेगा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बैठक की। उन्होंने कहा, ‘कानून-व्यवस्था बेहतर हो, ये हम ज़िले के आधार पर ही आकलन करेंगे।‘