विवि के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह मिले हेमंत सोरेन से
रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी। विश्वविद्यालय की प्रमुख गतिविधि, उपलब्धि और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बीएयू के अंतर्गत नवस्थापित बागवानी महाविद्यालय का खूंटपानी, पश्चिमी सिंहभूम में उद्घाटन और नामकरण करने के लिए समय देने का भी आग्रह मुख्यमंत्री से किया।
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में राज्य सरकार के हर संभव सहयोग का आश्वासन कुलपति को दिया। मुख्यमंत्री ने झारखंड में अच्छी क्वालिटी के काजू का उत्पादन, उत्पादकता और क्षेत्र बढ़ाने के लिए एक परियोजना प्रस्ताव भी तैयार करने का निर्देश दिया। श्री सोरेन ने राज्य में गन्ना और चावल की देशी किस्मों को बढ़ावा देने और उनमें पोषकतत्वों की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में अनुसंधान करने का परामर्श दिया।
मुख्यमंत्री ने झारखंड में विशेष रूप से उपलब्ध औषधीय पौधों के गुणों की पहचान करने और उनका सीडलिंग तैयार करते हुए ऐसे पौधों का क्षेत्र बढ़ाने के लिए कार्यक्रम तैयार करने पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की एक बड़ी आबादी कुपोषण की समस्या से जूझ रही है, इसलिए ज्यादा प्रोटीन, आयरन और खनिजतत्व वाले अनाज, दलहन और फल-सब्जी को राज्य में बढ़ावा देने और उनसे संबंधित नये शोधकार्य की रणनीति तैयार करने की जानी चाहिए।