ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

बोधगया। ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर गिरोह का खुलासा गया पुलिस ने किया है। लगातार चार दिनों के प्रयास के बाद पुलिस टीम ने बोधगया थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्ट हाउस से साइबर गिरोह से जुड़े 16 युवकों को गिरफ्तार किया।

साथ ही इनके पास से विभिन्न बैंकों के 40 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक, 24 महंगे स्मार्ट फोन व 21 फीचर फोन, 12 सिम कार्ड, 14 फर्जी स्टांप, सोने जैसा दिखनेवाला दो किलोग्राम सिक्का, एक लैपटॉप, दो रंगीन प्रिंटर, 2500 स्क्रैच कार्ड, विभिन्न क्षेत्रों का पता लिखा हुआ 1700 लिफाफा मिला है।

इसके अलावा एक किलोग्राम गांजा, शराब की पांच बोतलें, 16 केन बीयर, कई कंपनियों के अधिकारी व कर्मचारियों के नकली पहचान पत्र, तीन बाइक, 10 किलोग्राम पंपलेट, काफी संख्या में कॉपी, डायरी व रजिस्टर (जिस पर कई ग्राहकों के मोबाइल फोन नंबर व अन्य डिटेल), कई प्रकार के महंगे कपड़े, घड़ी व सिगरेट सहित अन्य सामान बरामद किये गए हैं।