रांची। रांची विश्वविद्यालय के बनस्पति शास्त्र विभाग में डॉ ज्योति कुमार और डॉ प्रसेनजीत मुखर्जी द्वारा संपादित पुस्तक Ethnobotany, cultivation & utilization of plants का विमोचन कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने शनिवार को किया।
इस अवसर पर कुलपति ने पुस्तकों के नियमित अध्ययन और नए-नए पुस्तकों की रचना करने पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिता है। उन्होंने पुस्तक के संपादक डॉ ज्योति कुमार एवं डॉ प्रसेनजीत मुखर्जी को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी ये कार्य होते रहना चाहिए।
पुस्तक के संपादक एवं रांची विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन डॉ ज्योति कुमार ने कहा कि 30 चैप्टर के इस पुस्तक में 7 राज्यों के 49 शोधार्थियों ने अपने शोध आलेख दिए। उन्होंने बताया कि जनजातीय समुदाय द्वारा विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए प्रयुक्त होने वालें पौधों के बारे में विस्तार से जिक्र है। पौधों की उपयोगिता से संबंधित जानकारियां दी है।
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, पूर्व प्रतिकुलपति (बीवीयू, हजारीबाग) की डॉ कुनुल कंडीर, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ लतिका शरण, डॉ आरके झा, डॉ लाडली रानी, डॉ हीरल, डॉ गीतांजलि, डॉ अमित पटनायक आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन गीता कुमारी ने किया। धन्यवाद विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति कुमार ने किया।