ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शमी के बाद उमेश यादव भी बाहर

खेल
Spread the love

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे भारतीय टीम को झटका लगा है। मोहम्मद शमी के बाद बॉलर उमेश यादव भी टीम से बाहर हो गये हैं। चोटिल हुए उमेश यादव जल्द भारत लौटेंगे।

उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टी नटराजन को मौका मिल सकता है। उमेश की नजर इंग्लैंटड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट होने पर है। उमेश से पहले भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी भी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे।

दअसल मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन उमेश यादव चोटिल हो गए थे। इस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वह इस मैच में मैदान पर नहीं लौटे थे। अब काफ मसल्स में लगी चोट के कारण वह तीसरे टेस्ट से लगभग बाहर हो गए हैं।