धनबाद के दो भाईयों की मथुरा में मौत, शव घर पहुंचा

उत्तर प्रदेश
Spread the love

मथुरा। मथुरा में जहरीली शराब पीने से मृत कतरास के दोनों भाईयों भीम बाउरी और राजकुमार बाउरी के शव आज उनके घर निचीतपुर पहुंचा।

शवों के पहुंचते ही सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। उनको संभालने बाघमारा विधायक ढुलू महतो उनके घर पहुंचे। सभी को समझा बुझाकर शांत कराया।

विधायक ने परिजनों से कहा कि यह ऐसा दुख है, जिसे कोई भी बांट नहीं सकता है और ना ही कम कर सकता है, फिर भी हम सब इस दुःख की घड़ी में उनके साथ हमेशा खड़े हैं।