घरों में किया गया तुलसी पूजन का आयोजन

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

लोहरदगा। जय श्री राम समिति की अपील पर इस वर्ष भी घर-घर में तुलसी पूजन का आयोजन 25 दिसंबर को किया गया। इस आयोजन में महिलाएं, पुरुष, बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लि‍या। तुलसी पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह था।

समिति के सदस्यों ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि तुलसी पूजन करने से कई कष्ट दूर होते हैं। इस दिन स्वयं तुलसी माता भक्तों की भक्ति से खुश होकर कष्टों के निवारण के लिए पौधे में मौजूद रहती है। भक्तो का कहना है कि तुलसी पूजा के दिन घरों पर अच्छे-अच्छे पकवान बनाने की परंपरा रही है।

जय श्री राम समिति ने आह्वान किया है कि जिनके घरों में तुलसी नही है, वे तुलसी अवश्य लगाएं। तुलसी का सेवन एवं पूजन अनिवार्य करे। तुलसी के बीज और पत्तियों का चूर्ण भी प्रयोग कर सकते हैं। इन पत्तियों में कफ वात दोष को कम करने, पाचन शक्ति एवं भूख बढ़ाने और रक्त को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं। इसके अलावा तुलसी के पत्ते के बुखार, दिल से जुड़ी बीमारियों, पेट दर्द, मलेरिया और बैक्टीरियल संक्रमण आदि में बहुत फायदेमंद हैं।